Monday, November 15, 2010

सांझी-साँझ

कुछ चीज़े हमारी सांझी है
कुछ का हमने करलिया बंटवारा
जैसे ,
चौकलेट,टॉफी तुम्हारी
रैपर मेरा ,
आम की फांके तुम्हारी
गुठ्लिया मेरी ,
कंप्यूटर पर गेम खेलना मेरा
बाध्यता तुम्हारी,
चीजें बिखेरना तुम्हारा
समेटना मेरी,
खेल में समय निर्धारित करना मेरा,
बढ़ाना तुम्हारी,
बनी रहे हमारी सांझी-साँझ
करते है दुआ,
मिलकर दोनों भतीजा और बुआ

No comments:

Post a Comment