Wednesday, January 13, 2010

लोहड़ी

मेरी भी लोहड़ी मनाना ,
ज्यादा नही तो थोड़ी मनाना ,
रक्षा बन्धन भाई-बहना का
भाई-दूज भी
भाई-बहन का
दिवाली और
लोहड़ी केवल भईया का क्यूँ ,
तुम दोनों बिन हर त्यौहार अधूरा ,
कहा पापा ने हम दोनों को ,
पहना क्र अपनी बाँहों का हार ,
दिवाली-लोहड़ी
लड़का - लड़की का नहीं ,
ये तो है बच्चों का
त्यौहार